गुवाहाटी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज से ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) और ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) सिलचर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) गुवाहाटी से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:30 बजे अगरतला पहुंचेगी। ये ट्रेनें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के चलते लमडिंग-बदरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं ये अहम दलीलें