जम्मू, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । नटरंग द्वारा अभिनव थियेटर में रविवार को बाल रंगमंच नाटक हम हैं प्रतिभावान का शानदार मंचन किया गया। यह नाटक नटरंग की वार्षिक बाल रंगमंच कार्यशाला का परिणाम था, जो एक महीने तक चली। नाटक को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रंगनिर्देशक सुमीत शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण मनहास, निदेशक उद्योग और वाणिज्य विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर के साथ बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार वितरित किए। डॉ. मनहास ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक प्रयास बच्चों के व्यक्तित्व विकास में बेहद सहायक होते हैं। उन्होंने मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास और अभिनय क्षमता की प्रशंसा करते हुए नटरंग टीम को बधाई दी।
पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल मनोरंजक बल्कि विचारोत्तेजक भी था। उन्होंने बताया कि नटरंग ने 1990 से बच्चों के लिए नियमित रंगमंच कार्यक्रम आरंभ किए हैं, जिससे हजारों बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना विकसित हुई है। नाटक हम हैं प्रतिभावान नटरंग की इस सोच को उजागर करता है कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। बच्चों ने अभिनय के साथ-साथ गायन, नृत्य और साहित्य पाठ जैसे कौशलों का भी शानदार प्रदर्शन किया। नाटक में लोभ और ईर्ष्या जैसी बुराइयों से दूर रहने की सीख देती दो ज्ञानवर्धक कथाएं भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की गईं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
भारत ही इस टेस्ट में जीत का हकदार था: सचिन तेंदुलकर