– मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
– बाढ़ प्रभावित जिलों में सभी निजी और सरकारी शिक्षा संस्था बंद रखने का आदेश
हैदराबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी हैदराबाद और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश एवं बाढ़ के बाद चल रहे राहत कार्यों पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ को लेकर पुलिस अलर्ट पर है और राहत अभियान भी 24 घंटे जारी है। गुरुवार श्याम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, बारिश और बाढ़ के कारण सभी इलाकों में पुलिस व्यवस्था अलर्ट पर है। अब तक 1,200 लोगों को बचाया जा चुका है। कामारेड्डी, रामायमपेट, निर्मल और मेडक जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार है, लेकिन हम अभी भी बचाव अभियान चला रहे हैं। पुलिस बचाव दल के साथ 24 घंटे राहत कार्यों में भाग ले रही है। पुलिस एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर काम कर रही है। एसडीआरएफ की टीमों के समय पर मौके पर पहुंचने से एक बड़ा खतरा टल गया। हमने कामारेड्डी में कई लोगों को बचाया। हमने उन्हें नावों और लाइफ जैकेट की मदद से सुरक्षित प्रांत में पहुंचाया। हम नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे बाढ़ पर नज़र रख रहे हैं।
डीजीपी जितेंद्र ने कहा कि भारी बारिश के चलते तेलंगाना के कई ज़िलों के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। आज सुबह मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खुद बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लेने गए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने येल्लमपल्ली परियोजना का दौरा किया और बाढ़ के बहाव का जायज़ा लिया। कामारेड्डी, मेंढक, सिरसिला जिले का दौरा समाप्त कर आज देर शाम हैदराबाद पहुंचे। इस बीच बाढ़ प्रभावित जिलों में सारे निजी और सरकारी शिक्षा संस्था बंद रखने को आदेश दिया गया और नागरिकों को बाहर न आने के हिदायत दी गई। मेंढक, कमारेड्डी, सिरसीला और निजामाबाद, आदिलाबाद निर्मल और अन्य पांच जिलों में अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
अवैध निर्माण के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हो रही स्थापना : सीएम योगी
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12`
बिकिनी वैक्स में शर्म आती है? पार्लर जाने से पहले समझों कैसे हटाएं अलग अंगों के बाल, क्या पता जाना ही ना पड़े
Apple का सबसे पावरफुल iPhone! iPhone 17 Pro में मिलेगा A19 Pro Bionic चिप और 12GB RAM