कानपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय पॉलिथीन बैग मुक्त दिवस क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया जायेगा। कार्यालय में प्लास्टिक मुक्त बैग का शुभारंभ कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल करेंगें। यह जानकारी बुधवार को भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दीं।
मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा आम जनमानस को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता व शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल करेंगे, जो पर्यावरणीय मुद्दों पर पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि कानपुर निवासी“प्लगर ग्रुप” की संरक्षक संजीवनी शर्मा होंगी, यह ग्रुप पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनके प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की जा चुकी है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मौके पर पर्यावरण हितैषी कपड़े के बैग आमजन को वितरित किए जाएंगे तथा नो टू प्लास्टिक अभियान की शुरुआत करते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पर्यावरण प्रेमियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। आगामी तीन जुलाई से ही सर्वप्रथम क्षेत्रीय कार्यालय में प्लास्टिक बैग का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा ऐसा भी संकल्प दिलाया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी का यह प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में है, बल्कि समाज को स्वावलंबी एवं जिम्मेदार बनाने का भी संदेश देता है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
The Young and the Restless: Mariah की दुविधा और Cole की स्वास्थ्य स्थिति
राहत का दूसरा नाम 'हरसिंगार', एक-दो नहीं अनेक समस्याओं की करता है छुट्टी
टैरिफ समय सीमा से पहले अंतरिम भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए गहन वार्ता जारी
अक्षय ओबेरॉय की जिंदगी में खास मायने रखता है 'बास्केटबॉल', बताई वजह
मुठभेड़ में सांसी गैंग के मध्य प्रदेश के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी