बाराबंकी, 25 मई . टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुडवा गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह की खुशी उस वक्त उड़ गई जब दूल्हा बारात के साथ नहीं पहुंचा. पूरी तैयारी के बाद जब वधु पक्ष को यह सूचना मिली कि जिससे बेटी की शादी तय की गई है, वह पहले से शादीशुदा है. इस जानकारी के बाद रिश्तेदारों से भरे घर सन्नाटा पसर गया.
भुडवा गांव निवासी शिवनाथ ने अपनी पुत्री की शादी बदोसराय थाना क्षेत्र के खजुरिहा गांव निवासी रमेश चंद के पुत्र रामकेश से तय की थी. शादी 24 मई की रात को होनी थी. लड़की पक्ष ने पूरी तैयारी कर बारात के स्वागत का परिजन इंतजार कर रहे थे. आधी रात तक जब बारात और दुल्हा नहीं पहुंचा ताे लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से सम्पर्क किया ताे सच्चाई सामने आने पर लड़की के परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. लड़के की पहले शादी हाे चुकी थी और दूसरी शादी रुकवाने के लिए पहली पत्नी ने काेतवाली में तहरीर दी है.
महिला ने स्पष्ट किया कि उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है और वह अब भी कानूनी रूप से रामकेश की पत्नी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार रात रामकेश के घर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला. पुलिस ने उसके पिता रमेश चंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मामले की जांच जारी है.
शादी रुकने और बारात न आने से आहत लड़की के पिता ने बताया कि “हमने पूरी तैयारी कर ली थी. रिश्तेदार आ चुके थे, खाना तैयार था, बेटी ने शादी का जोड़ा पहन रखा था. हमें नहीं पता था कि लड़के की पहले से शादी हो चुकी है. अगर पता होता, तो हम यह रिश्ता कभी नहीं करते. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के वालों ने धोखे से यह रिश्ता तय किया और समाज में उनकी बदनामी करा दी है. अब न सिर्फ मेरी बेटी की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि पूरे गांव में हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है.
थाना प्रभारी टिकैतनगर रत्नेश पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है. संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है. मामला यदि न्यायालय में विचाराधीन है, तो बिना तलाक दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
ब्रेविस और कॉन्वे के अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाये 230/5
NYT Strands Puzzle for May 25, 2025: Hints and Answers
'मिस्टर इंडिया' की 38वीं सालगिरह पर अहमद खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद
'ऑपरेशन सिंदूर' बना देश की वीरता का प्रतीक, राहुल गांधी में गंभीरता की कमी : तरुण चुघ
सिरसा: सीडीएलयू के कुलपति पर पद के दुरुपयोग का आरोप: दिग्विजय चौटाला