लखनऊ, 25 अप्रैल . लखनऊ में गांधी भवन प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि रहें केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से सबसे ज्यादा फायदा नौजवानों को होगा. आज के समय में एक उम्मीदवार लोकसभा में हारकर फिर विधानसभा में लड़ जाता है. नौजवानों को तो मौका ही नहीं मिलता है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव होता है तो व्यापारी से चंदा लेते हैं. एक पार्टी ने ले लिया तो दूसरी आ जाती है और निर्दल भी चंदा मांगता है. चुनाव के समय जनता के काम नहीं हो पाते क्योंकि कड़े फैसले या बड़े फैसले नहीं होते हैं. उम्मीदवार तो लोगों से चुनाव के वक्त वायदे करते हैं, तुम हमें वोट दे दो हम तुम्हे तारे तोड़कर दे देंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि एक पोस्टर पर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और विधानसभा के उम्मीदवार दोनों की फोटो लगी हो और एक समय में ही वोट करना हो, ऐसे में कितना खर्च बच जाएगा. इससे कोई नुकसान नहीं है. फिर भी विपक्ष कहेगा कि इससे भाजपा को फायदा हो रहा होगा, मैं कहता हूं कि भाजपा तो वैसे भी आज फायदे में ही है.
शिवराज सिंह ने कहा कि एक ही मतदान केन्द्र पर दो पेटी रखी रहेगी. जनता को विधायक भी चुनना है और सांसद भी, इस तरह से जनता की सरकार बनेगी. पांच वर्ष में एक चुनाव होंगे तो विधायक एवं सांसद मिलकर जनता के कार्यो को करेगें और विकास कार्य करते दिखेगें. लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान होगा और बाद में जलपान भी होगा.
कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों से अपील करते हुए मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आप सभी गांव-गांव, गली-गली जाएं, एक राष्ट्र एक चुनाव का अलख जगाएं. जब आप ऐसा करेंगे तो सभी राजनीतिक दल एक साथ कहने लगेंगे कि हां आप एक राष्ट्र एक चुनाव कराइये. हम भी पूरी तरह से तैयार हैं. जनता में सबसे ज्यादा ताकत होती है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
नोएडा : चार करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
26 अप्रैल से बुद्ध चलेंगे सीधी चाल कर देंगे इन राशियों का बेड़ा पार, सबरेगी बिगड़ी किस्मत होंगे मालामाल
रिलेशनशिप टिप्स: 4 संकेत जो चिल्लाकर बताते हैं, आपने गलत पार्टनर चुन लिया है; समय रहते चेत जाएं, नहीं तो रिश्ते बर्बाद हो जाएंगे
बॉलीवुड के तीन खानों की फिल्में: 'अंदाज़ अपना अपना' और 'करण अर्जुन' का बॉक्स ऑफिस मुकाबला
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज जो 'शून्य' पर इतनी बार आउट हुए