मंडी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के गांव साहन में एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब गांव साहन निवासी कौशल्या देवी गरली की ओर पैदल जा रही थीं। जानकारी अनुसार रास्ता संकरा और फिसलन भरा था, जिस कारण उनका पैर फिसल गया और वे करीब 1000 फुट गहरी खाई में जा गिरीं।
घटना की जानकारी तब मिली जब रास्ते में महिला का कपड़ों से भरा बैग गिरा हुआ मिला। लोगों ने जब नीचे देखा तो महिला का शव खाई में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला और सरकाघाट थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।
घटना की पुष्टि घरवासड़ा पंचायत के उपप्रधान दान सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि इलाके में पैदल चलने के लिए उचित रास्ते न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षित रास्ते बनाने की मांग की है।
प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। गांववासियों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
नामकुम के विद्युत सब स्टेशन में हुई डकैती मामले में नौ आरोपित गिरफ्तार
बाल कांवड़ियों के हर हर महादेव से गूंजा पहाड़ी मंदिर, महादेव के नन्हे भक्तों ने किया जलाभिषेक
डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
'ड्रग्स लेते हैं और आधा दिन सोते रहते हैं', ईरान के 'बिग बॉस' अयातुल्ला खामेनेई को लेकर किसने कहा ऐसा!