– बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा के कृषक करेंगे सहभागिता
भोपाल, 24 मई . मप्र जन अभियान परिषद् और भारत भारती शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मूंग की वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज (शनिवार को) एक दिवसीय कृषक सम्मेलन आरै कार्यशाला का आयोजन भारत भारती परिसर, बैतूल में किया जा रहा है. इस आयोजन में बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा जिलों के चयनित कृषक सहभागिता करेंगे. उन्हें जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वैकल्पिक फसलों पर प्रबोधन देंगे.
जन अभियान परिषद् के निदेशक (सेल) डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि मूंग की फसल उत्पादन से प्रकृति और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन इसकी वैकल्पिक फसलों को प्राथमिकता देने की दिशा में प्रयासरत है. इसी कड़ी में कृषकों और समाज के उन्मुखीकरण के लिये यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
कार्यशाला में मूंग उत्पादक कृषकों के साथ जैविक कृषि से जुड़े कृषक भी शामिल होंगे. यहाँ नवाचार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी. म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने बताया कि यह सम्मेलन मिट्टी सुपोषण, मानव स्वास्थ्य और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें कृषक समुदाय की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित है.
तोमर
You may also like
बॉलीवुड अभिनेता Mukul Dev का 54 की उम्र में निधन, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
India-Germany relations : जर्मनी ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन किया, कहा – 'भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है'
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल
बिहार चुनाव में नया नियम: वोट डालने से पहले बूथ पर जमा करने होंगे मोबाइल फोन
पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात