लखनऊ, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण मामले में बलरामपुर जिले से गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को आज एटीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार काे एटीएस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया। इस दौरान छांगुर ने पत्रकारों से कहा कि वो निर्दोष है।
अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर और नसरीन को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। दोनों को बुधवार काे एटीएस की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। आज इनकी रिमांड खत्म हो गई है। रिमांड में पूछताछ के दाैरान दाेनाें से एटीएस को अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। एटीएस आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। ईडी भी दोनों से विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ करेगी। कोर्ट में पेशी से पहले दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेडिकल के दौरान जब पत्रकारों ने छांगुर से अवैध धर्मांतरण के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह निर्दोष है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है चीन
स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर देश में तीसरे स्थान पर, बुंडू बना झारखंड का 'प्रॉमिसिंग टाउन'
भारत के शहरों के लिए 'स्वच्छ भारत मिशन' महत्वपूर्ण अभियान : शालिनी अग्रवाल
गुजरात के सभी शहर नंबर-1 बनेंगे : महापौर प्रतिभा जैन
वांग यी ने एससीओ के महासचिव से मुलाकात की