हरिद्वार, 5 मई . औद्योगिक नगरी सिडकुल स्थित होटल में एक महिला की संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर सिडकुल के एक होटल में महिला की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पहले तो हंगामा किया इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके से पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस होटल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि होटल में अक्सर बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है और देर रात तक वहां गतिविधियां चलती रहती है, जिससे उन्हें शक हुआ. उन्होंने पहले भी प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने होटल के बाहर नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया और भीड़ को शांत कराया गया.
एसपी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में ग्रामीणों की ओर से सिडकुल थाने को सूचना दी गई थी. मौके से आरोपित महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
YouTuber Wizard Liz ने अपने मंगेतर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
गुर्जर नेता बैंसला की राज्य सरकार को चेतावनी, 8 जून को पीलूपुरा में महापंचायत का ऐलान