वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के सदर तहसील में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच मारपीट और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सोमवार को लामबंद साथी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने मारपीट मामले में आरोपी लेखपाल का निलंबन और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते गुरुवार 28 अगस्त को पलंग शहीद थाना आदमपुर निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव गिलट बाजार स्थित तहसील सदर में किसी काम से गए थे। तहसील में स्थित लेखपाल सदर के कार्यालय में तैनात कर्मचारी और अधिवक्ता राजनाथ के बीच धारा 34 के एक रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता को कमरे से धक्का देकर निकाल दिया गया। इसके बाद लेखपाल शिवश्याम सिंह की तहरीर पर राजनाथ यादव और दो अन्य अधिवक्ताओं अभय यादव और जितेंद्र यादव पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, लेखपाल ने भी अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
कीव ने एससीओ समिट के बयान में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र न होने पर जताई नाराजगी
यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, काशी रुद्राज को 59 रन से हराया