पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जिले के दासपुर थाना अंतर्गत सुरतपुर गांव में एक सामूहिक मनसा पूजा का प्रसाद खाने के बाद लगभग 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. sunday को गांव में मेडिकल टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, सुरतपुर गांव में कई वर्षों से सामूहिक मनसा पूजा आयोजित की जाती है. Saturday रात पूजा कमिटी की ओर से भक्तों के लिए खिचड़ी भोग (प्रसाद) का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि करीब 300 से अधिक लोगों ने यह प्रसाद ग्रहण किया, जिनमें खरदा विष्णुपुर और रूपनारायणपुर गांवों के भी कई लोग शामिल थे. Saturday रात से ही ग्रामीणों में उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
जैसे-जैसे स्थिति गंभीर होती गई, दासपुर–1 ब्लॉक के बीडीओ दीपंकर विश्वास ने रात से ही इलाज की व्यवस्था शुरू की. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया, जहां बीमारों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जिनकी हालत बिगड़ रही है, उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है.
sunday सुबह बीडीओ दीपंकर विश्वास, दासपुर–1 पंचायत समिति के अध्यक्ष सुकुमार पात्र और राजनगर ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रमुख मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
अब तक पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीमारी की वजह पानी में कोई संक्रमण तो नहीं.
पंचायत समिति के अध्यक्ष सुकुमार पात्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
जब शाहरुख खान की दीपावली पार्टी में आमिर खान मैजिक ट्रिक से हो गए थे दंग
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से` गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
Government scheme: हर महीने करें 55 रुपए का निवेश, जीवनभर मिलेगी पेंशन
ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, कहा – रूस से तेल खरीदना महंगा पड़ेगा, भारी टैरिफ चुकाने के लिए रहें तैयार
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें जाने इन्हें` खाने का सही तरीका