धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापामारी की जिसमें चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने जसविन्द्र पाल उर्फ फौजी पुत्र स्व राजेन्द्रपाल व परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी स्व राजेन्द्रपाल दोनों निवासी गांव व डाकखाना छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटा एक अभ्यस्थ नशा तस्कर हैं और इन पर पहले से ही नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की रेड में इनके मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसके आधार पर दोनों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
यूपी: कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास, आख़िर कहां है 'वेस्टआर्कटिका'
अमृतसर : इस्लामाबाद में हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अल कायदा के निशाने पर असम से लेकर गुजरात, आईएसआई के खौफनाक मंसूबे उजागर
राजिनीकांत के फैन ने फिर से जीवंत किया सुपरस्टार का यादगार पल
न्यूयॉर्क में 14 साल की अप्रवासी लड़की का यौन शोषण करने वाली महिला को साढ़े सात साल की सजा