लखनऊ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को लखनऊ स्थित एक हाेटल में इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित “ब्रेकिंग बैरियर्स – वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप“ विषयक कॉन्फ़्रेन्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया।
राज्यपाल ने सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्य अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सर्वोच्च पदों पर सिर्फ महिलाएं ही दिखाई देंगी। राज्यपाल ने महिला नेतृत्व और उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं और दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि संकल्प लें कि महिलाओं को प्रशिक्षण, सुरक्षा, रोजगार उपलब्ध कराएंगे और उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने में सहायक बनेंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं भी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनका कोई शोषण न कर सके। महिलाएँ आज सभी प्रकार की बाधाओं को पार कर आगे बढ़ रही हैं, केवल उन्हें जागरूक करने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने समाज के वंचित वर्गों की शिक्षा और सामाजिक समावेशन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मुसहर समाज के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज के हर वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा इस दिशा में सराहनीय कार्य किए गए हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि एवं विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश और प्रदेश में महिलाओं की प्रगति के मार्ग में कोई बैरियर शेष नहीं रह गया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं और अवसर प्रदान किए हैं, जिससे महिलाएं शिक्षा, स्वरोजगार, राजनीति और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। भारतीय संस्कृति में नारी का स्थान सदा से ही गौरवपूर्ण रहा है। प्रत्येक युग में नारी ने अपनी भूमिका को सिद्ध किया है।
इस अवसर पर समाजसेविका नम्रता पाठक, पूर्व नेषनल प्रेसिडेंट आई0ए0सी0सी0, डॉ0 ललित भसीन, सेमिनार की संयोजक स्वाति सिंह, चेयरमैन आई0ए0सी0सी0 रीना सिंह, डॉ0 उपासना अरोड़ा, कशिश त्यागी, इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीगण, उद्यमी महिलाओं सहित अन्य लाेग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
ग्वालियर में देवरानी और जेठानी का प्रेमी संग भागना: एक चौंकाने वाली घटना
सपनों में दिखने वाली चीजें जो लाती हैं धन और भाग्य
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`