रियो डी जेनेरियो, 20 मई .
ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर रेनेटो ऑगस्टो ने रियो डी जेनेरियो स्थित फुटबॉल क्लब फ्लुमिनेंस से आपसी सहमति के आधार पर अपना नाता तोड़ लिया है. क्लब ने सोमवार को एक संक्षिप्त सोशल मीडिया बयान में यह जानकारी दी.
फ्लुमिनेंस क्लब ने 37 वर्षीय खिलाड़ी के जाने के पीछे किसी कारण का उल्लेख नहीं किया. क्लब ने अपने बयान में कहा,
फ्लुमिनेंस खिलाड़ी द्वारा दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद करता है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.
रेनेटो ऑगस्टो ने जनवरी 2024 में कोरिंथियंस से फ्लुमिनेंस में शामिल होकर सभी प्रतियोगिताओं में कुल 36 मैच खेले. उनका अनुबंध दिसंबर 2024 तक था, लेकिन उन्होंने समय से पहले ही क्लब को छोड़ दिया.
20 साल के अपने पेशेवर करियर में रेनेटो ने फ्लेमेंगो, जर्मन क्लब बायर लेवरकुसेन और चीनी क्लब बीजिंग गुओआन के लिए भी खेला है. वे ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए 33 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 2018 फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील की उस टीम का हिस्सा रहे जो क्वार्टरफाइनल तक पहुँची थी.
रेनेटो के इस फैसले के बाद फुटबॉल जगत में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं.
—————
दुबे
You may also like
महिलाओं की मजबूत कहानियों से गुजराती सिनेमा को नई पहचान देने में मेरा योगदान- मानसी पारेख
CloudSEK, Bangalore : बैंगलोर की साइबर सिक्योरिटी कंपनी CloudSEK को AI तकनीक बढ़ाने के लिए 19 मिलियन डॉलर का फंड मिला
टीम इंडिया में बोझ बन चुके मोहम्मद शमी की स्थिति
इस नवरत्न रेलवे पीएसयू की ऑर्डर बुक और मजबूत हो गई, 5 दिनों के भीतर ही हाथ लगा सरकारी कंपनी से दूसरा बड़ा ऑर्डर
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में हल्की गिरावट, निवेशक सतर्क