Next Story
Newszop

ऑपरेशन कालनेमि: स्कॉर्पियो तोड़फोड़ व उपद्रव मामले में रुड़की पुलिस की कार्रवाई

Send Push

-आस्था के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं

हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत रुड़की पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर हुड़दंग मचाने वाले पांच कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार रात रुड़की के निकट बेलड़ा गांव में हुई, जहां कांवड़ियों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ और चालक के साथ मारपीट की थी।

कोतवाली रुड़की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलड़ा के पास हाइवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक का जल लेकर जा रहे कावड़ियों से कांवड़ मार्ग पर चलने को लेकर विवाद हो गया जिस पर कांवड़ियों ने लाठी डण्डों से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रकरण का एक वीडियो भी पुलिस को प्राप्त हुआ।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया तथा विवाद और मारपीट कर रहे पांच कांवड़ियों को पुलिस हिरासत में लिया। चालक आशू गिरी निवासी ब्रह्मपुर को भीड़ से बचाकर उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। स्कॉर्पियो स्वामी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में आरोपित कांवड़िए मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष,अनुराग पुत्र चंद्रमोहन निवासी विजनगर गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष,अमन पुत्र दिनेश निवासी गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष,अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष तथा कपिल पुत्र राजू निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now