गाजियाबाद, 23 जून (Udaipur Kiran) । साहिबाबाद पुलिस ने महिला की हत्या करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस युवक ने महिला की हत्या सिर्फ इसलिये की थी, चूंकि वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।
मेन श्याम पार्क गली न0 3 मोहननगर में पाँचवी मंजिल पर बने कमरे में एक किरायेदार महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। इस सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया।महिला की पहचान श्रीमती सोनिया पत्नी कमलेश निवासी ग्राम गरी महोल्ला चिरवारी थाना नवगवाँ जिला छत्तरपुर मध्य प्रदेश हाल किराये पर रहती थी। मृतका के पति 8-10 दिन पहले मजदूरी करने गुजरात गये हुए थे । जिन्हें घटना की सूचना जरिये दूरभाष दी गयी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि मृतका की हत्या गला दबाकर की गयी है।
साहिबाबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की सहायता से महिला की गला दबाकर हत्या करने के मामले में किशन पाल पुतल निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद प्रकाश में आया । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि आरोपित से पूछताछ करने पर तथ्य प्रकाश में आए कि करीब 2 वर्ष पहले अभियुक्त का सम्पर्क इंस्टाग्राम के जरिये मृतका से हुआ था। धीरे धीरे दोनों की बातें होने लगी। वह कई बार मृतका से मिलने उसके किराये के कमरे पर आता था और दोनों की सहमति से शारीरिक सम्बन्ध बने थे। उस दौरान मृतका से शादी करने के लिए कहा था परन्तु मृतका शादी के लिए तैयार नहीं हुई। करीब 1 वर्ष पहले आरोपित की शादी चाँदनी नाम की लड़की से हो गई । जिससे अभियुक्त को करीब 01 महिने की बेटी भी है।
इसी क्रम में पिछले काफी महिनों से मृतका अभियुक्त पर काफी दवाब बना रही थी कि तुम अपनी पत्नी को छोड़कर गाजियाबाद में आकर मेरे साथ रहो तथा हर महिने पैसे भी मांगती थी। अभियुक्त से कई बार बखेड़ा करने व मेरी शिकायत करने की बात कह चुकी थी। अभियुक्त काफी परेशान हो चुका था और मानसिक तनाव में था। इसी के चलते उसने महिला को मार डाला।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
ऋषभ पंत को लगी चोट, 'बग्गी' में लाना पड़ा मैदान से बाहर, कितनी मुश्किल में टीम इंडिया
Petrol Diesel Price: जाने आज राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, लेना हैं तो पहले जान ले कीमतें
दो दिनों की यात्रा पर लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत में उमड़े लोग, एफटीए पर होंगे हस्ताक्षर
Good News: राजस्थान में बुलेट ट्रेन की तैयारियां शुरू, यहां तैयार हो रहा देश का सबसे एडवांस और हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक
राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य