बलरामपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक एक फिर से देखने को मिल रहा है। जिससे लोग दहशत में है। बीते देर शाम को एक कुत्ते ने दो वर्ष के मासूम सहित आठ से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। दो वर्षीय बच्चे की गर्दन में श्वान के दांत से गहरा घाव बन गया है। आनन -फानन में बीते देर शाम बच्चे को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार, नगर के 12वीं बटालियन मुख्यालय में बीते शाम एक श्वान अचानक घुसा और दो वर्षीय मासूम अनीशा शांडिल्य की गर्दन में काट दिया। इसके बाद आयुष पांच वर्ष, आकाश निराला 30 वर्ष को भी काट कर घायल कर दिया। इसके बाद सागर गैस एजेंसी में कार्य करने वाले सूरज अग्रवाल को भी काट लिया। वार्ड क्रमांक 13 के विजय रवि 50 वर्ष एवं संतोष ठाकुर की नौ वर्षीय बच्ची हिमांशी ठाकुर को श्वान ने काटकर घायल कर दिया।
शंकरगढ़ से जिला न्यायालय में पेशी में आए ग्रामीण को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया है। सभी घायलों का इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका को उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
एमपी में जमने से पहले ही बड़े अफसरों के उखड़ जा रहे पैर! क्या 'रीसेट मोड' में है मोहन सरकार
Darbhanga News: बाइक पर अचानक उल्टी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत; ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार की गई जान
भजनलाल सरकार ने इस खास योजना के तहत दिया 468 करोड़ रुपये का बोनस, सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़
Caratlane का UP में बड़ा प्लान, लखनऊ समेत 15 शहरों में खुलेंगे स्टोर, प्राइस से लोकेशन तक सारी डिटेल जानें
राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे