अयोध्या, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र श्रावण माह में शिवालयों पर शिवभक्ताें का तांता लगा हुआ है। जाे शिव के अभिषेक, पूजन-अर्चन, आरती के माध्यम से अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। सिद्धपीठ करूणानिधान भवन रामकाेट के अधिकारी महंत रामनारायण दास महाराज ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। पूरे सावन माह में शिवजी की आराधना होती है। भगवान विष्णु के चार माह के लिए योग निद्रा में जाने से सृष्टि का संचालन सावन के एक महीने में महादेव करते हैं।
बताया कि हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। सावन सोमवार व्रत करने से साधक को शिव कृपा की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक की सभी मनोकामना भी पूरी होती हैं। ऐसे में यह स्त्री व पुरुष दोनों के द्वारा ही किया जा सकता है, जिससे उन्हें शिव कृपा की प्राप्ति होती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सावन माह में कठोर तपस्या की थी। उनकी इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए ल उनकी मनोकामना पूर्ण की। इस घटना के कारण सावन माह को भक्ति एवं तपस्या का महीना माना जाता है।
हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। यह साल का पांचवां महीना होता है, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है। यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में सच्चे मन से शिव की पूजा करने से सभी दुखों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शिव भक्तों के लिए सावन सोमवार के व्रतों की बहुत ज्यादा महत्वता है। इसलिए सभी लोग माता पार्वती और भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं। इस दिन लोग पूजा के साथ साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, दूध, बेलपत्र और गंगाजल भी अर्पित करते हैं। इसी महीने में माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए व्रत रखे थे। उन्होंने इस महीने में घोर तपस्या भी की। यही कारण है कि भगवान शिव को यह महीना अत्यंत प्रिय है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह को लेकर मप्र के मुफ्ती ए आजम का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल
खाद्य सुरक्षा का छापा, दही- दूध में तैर रही थी सैंकड़ों मख्खी, मदर डेयरी सील
राजगढ़ः चाकू की नोंक पर युवक का अपहरण कर ले जाने वाला एक आरोपित गिरफ्तार,एक फरार
स्वच्छता सर्वेक्षण: 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में उज्जैन को मिला सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखे: मुख्यमंत्री