मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के माहिम इलाके में लेडी जमशेद जी मार्ग ( एलजे मार्ग) पर शोभा होटल के सामने बुधवार को सुबह एक टैक्सी पर पेड़ गिर जाने से टैक्सी चालक घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक को बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर टैक्सी को निकाला है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह टैक्सी चालक सलमान खान (35) माहिम में एलजे मार्ग पर स्थित शोभा होटल के सामने टैक्सी खड़ीकर यात्री का इंतजार कर रहे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। अचानक शोभा होटल के पास खड़ा पूराना पेड़ टैक्सी पर गिर गया, जिससे टैक्सी चालक सलमान घायल गो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी से निकाल कर घायल सलमान खान को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
युवती को परेशान करने वाले युवक की पिटाई, पहचान में आया असली नाम
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी गईˈ वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के येˈ दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंहˈ काला घटना सीसीटीवी में कैद
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेलेˈ चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई