रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रांची-टाटा नेशनल हाइवे-33 पर Saturday की देर शाम बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह क्रॉसिंग के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बुंडू मांझीटोला निवासी ई-रिक्शा (टोटो) चालक सुबोल दास (42 वर्ष) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सुबोल दास अपने ई-रिक्शा से गोसांईडीह में एक सवारी को छोड़ने गए थे. सवारी को उतारकर जैसे ही वे वापस बुंडू की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद बोलेरो ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार कॉल को होल्ड पर रख दिया गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल सुबोल दास लगभग 40 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. जब तक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सुबोल दास की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो सुबोल दास की जान बचाई जा सकती थी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा की लापरवाही को लेकर रांची-टाटा रोड को करीब 40 मिनट तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना…` फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का साथ पड़ा भारी, तुर्की-अजरबैजान को भारत से मिला बड़ा 'टूरिज्म झटका'
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं,` बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड
19 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : रिश्तों में मधुरता आएगी, लाभ की संभावना भी है
आज का मीन राशिफल 19 अक्टूबर 2025 : नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग, लेकिन पिता की सेहत पर दें ध्यान