भागलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी के विकराल रूप ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। शहर के वार्ड नंबर 1, 9 और 10 के कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
विश्वविद्यालय से लेकर चंपानगर के मुख्य मार्ग पर गंगा का पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा है,जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग पानी में गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं लेकिन अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने हालचाल लिया है और न ही नगर निगम की ओर से किसी तरह की राहत या नाव की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी जताई है और जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
जम्मू कश्मीर: बारामूला में 12000 से ज्यादा लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल पर 13 अगस्त को दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव
पाकिस्तान-चीन रक्षा संबंध: दक्षिण एशिया में बदलता सैन्य संतुलन और बढ़ते सुरक्षा खतरे
मुंबई में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, 5 को भेजा बाल सुधार गृह
उत्तराखंड में 118 बॉन्ड धारक डॉक्टर 'गायब', नोटिस जारी