पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। करीब 50 यात्रियो से भरी एक यात्री बस पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिर गई। तार गिरते ही बस में करंट दौड़ गया और कई यात्रियों को झटका लगने से अफरा-तफरी मच गई।
गांव के लोगों और बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
महिला यात्री रानी कुमारी ने बताया कि अचानक बिजली का तार बस पर गिर गया और करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि गांव वालों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के तार को हटवाकर बस को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?