जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी)और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामलों में पीड़ित बच्चियों को पुनर्वास के लिए फोर्टी और पुलिस कमिश्नरेट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस एमओयू पर फोर्टी की ओर से अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने हस्ताक्षर किए।
आठ बच्चियों को 10 पदाधिकारियों ने लिया गोद
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर पुलिस कुंवर राष्ट्रदीप और इस मुहिम की पहल करने वाले डीसीपी अमित बुडानिया, फोर्टी के मुख्य संरक्षक सुरजाराम मील, संरक्षक आईसी अग्रवाल, मुख्य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, वुमन विंग अध्यक्ष नीलम मित्तल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के साथ फोर्टी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। समझौते के तहत फोर्टी के पदाधिकारियों की ओर से दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों और सजायाफ्ता अपराधी माता-पिता के निराश्रित छोटे बच्चों को गोद लेकर उनका पालन- पोषण, शिक्षा, रोजगार और शादी तक उनकी जिम्मेदारी उठाई जाएगी। पहले चरण में 8 बच्चियों को फोर्टी के दस पदाधिकारियों ने गोद लिया है।
इनमें मुख्य संरक्षक सुरजाराम मील, संरक्षक आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सलाहकार जुगल डेरेवाला, पेस्ट प्रेसिडेंट आत्माराम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पी डी गोयल, उप उपाध्यक्ष विकास जैन,उप उपाध्यक्ष नरेश चौपड़ा, उपाध्यक्ष यूथ विंग अभिषेक गोयल शामिल हैं।
सभी पदधिकारियों को पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
इस मौके पर फोर्टी के सभी पदाधिकारियों को पुलिस कमिश्नर की ओर से सम्मानित किया गया।
फोर्टी की ओर से पुलिस कमिश्नर को इन बच्चियों के नाम एफडीआर की कॉपी सौंपी गई। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि डीसीपी अमित बुडानिया की इस पहल को फोर्टी के भामाशाहों की ओर से अच्छा प्रोत्साहन मिला है। इसे देखकर अब इस मुहिम को पूरे राज्य में पहुंचाया जाएगा । कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने के साथ इस तरह भी सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभा सकती है, लेकिन इसके लिए फोर्टी जैसे संगठनों का साथ मिलना आवश्यक है। डीसीपी अमित बुडानिया का कहना है कि न्याय की लडाई तब तक अधुरी है, जब तक कि पीड़ित को सामाजिक सुरक्षा नहीं मिले। इसलिए फोर्टी के साथ इस मुहिम की शुरुआत की गई है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि दुष्कर्म पीड़ित छोटी बच्चियों या फिर ऐसे छोटे बच्चे जिनके पिता या संरक्षक को अपराध में सजा मिल चुकी होती हैं। ऐसे निराश्रित बच्चों को अपराध की दुनिया से बचाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए फोर्टी ने डीसीपी अमित बुडानिया की पहल को आगे बढ़ाया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल