कोलकाता, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस की पार्षद माया साहा को तलब किया। गुरुवार को वह साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं और अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज जमा किया।
सैंथिया नगरपालिका की पार्षद माया साहा गिरफ्तार तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा की बुआ हैं। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी का आरोप है कि भर्ती घोटाले से जुड़ा धन साहा परिवार के खातों में जमा किया गया।
ईडी सूत्रों के अनुसार, 2019 से 2021 के बीच करीब 50 लाख की राशि जीवन कृष्ण साहा और उनकी पत्नी के खातों में अलग-अलग किस्तों में जमा हुई। जांच में पता चला है कि विधायक के नाम पर आठ बैंक खाते हैं, जिनसे धन की निकासी और ट्रांसफर किया गया।
एजेंसी का दावा है कि अब तक 46 लाख के लेन-देन का पता चला है। इसमें से 26 लाख विधायक की पत्नी टागोरी साहा के खाते में और 20 लाख उनके पिता के खाते में भेजे गए। टागोरी साहा पेशे से शिक्षिका हैं।
ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले माया साहा ने मीडिया से कहा कि भ्रष्टाचार का पैसा मेरे बैंक खाते में नहीं है। मैं इसमें शामिल नहीं हूं। मैंने अपने घर और जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर आई हूं, जो मेरे और मेरे पति के नाम पर हैं।
एजेंसी सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान जरूरत पड़ने पर माया साहा को विधायक जीवन कृष्ण साहा काे आमने-सामने बिठाया जा सकता है।
ईडी ने 25 अगस्त को मुर्शिदाबाद जिले के बड़त्रा स्थित घर से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उन्होंने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की और मोबाइल फोन झाड़ियों के बीच माैजूद नाले में फेंक दिया, लेकिन अधिकारी उन्हें पकड़ने में सफल रहे।
गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उन्हें छह दिन की रिमांड पर भेजा। उसी दिन ईडी ने उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें माया साहा का घर भी शामिल था।
ईडी की जांच सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जो कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर दर्ज की गई थी। यह मामला समूह सी और डी के कर्मचारियों, कक्षा 9 से 12 तक के सहायक शिक्षकों तथा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।
एजेंसी इस मामले में अब तक चार चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और कई बड़े लाेगाें को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी और पूर्व तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य शामिल हैं।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`