दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू, पुलिस जांच में जुटी
सप्ताह में दूसरी बार हुई आग की घटना को लोग बता रहे साजिश
हिसार, 23 अप्रैल . शहर के अर्बन एस्टेट स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में
आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया. सुबह जिस समय आग लगी, उस समय लोग घर पर ही थे.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में बुधवार
सुबह आग लग गई है. सुबह बिल्डिंग के बेसमेंट से किसी ने अचानक धुआं उठता देखा तो बिल्डिंग
में रहने वालों को इसकी सूचना दी. आग देखकर अपार्टमेंट में रह रहे लोग चिल्लाने लगे
फायर बिग्रेड को फोन कर बुलाया गया. कुछ ही समय में दमकल की दो से ज्यादा गाड़ियां मौके
पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई. दमकल विभाग ने बिल्डिंग में रखे सिलेंडरों को
बाहर निकालकर पार्क में फेंका ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. दमकल विभाग ने पूरे अपार्टमेंट
को खाली करवाया, ताकि आग के कारणों की जांच
हो सके. दमकल विभाग के निर्देशों के बाद लोग जरूरत का सामान लेकर फ्लैट से बाहर निकलने
लगे.
आग लगने की घटना के बाद एसडीएम ज्योति मित्तल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और
वहां रह रहे लोगों से बातचीत की. अपार्टमेंट में लगभग 25 परिवार रहते हैं, जिनको इनको
बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है. एसडीएम ने हर परिवार से मुलाकात की और कहा कि
प्रशासन उनके साथ खड़ा है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि इस अपार्टमेंट का निर्माण
करवाने के बाद मालिक ने ये अपार्टमेंट लोगों को सौंप दिए. इसके बाद अपार्टमेंट के रखरखाव
का जिम्मा लोग खुद उठाते हैं. लोगों का कहना है कि तीन दिन के अंदर दूसरी घटना से साफ
है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है.
इससे तीन दिन पहले भी इस बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़े वाहनों में लगी थी, जिससे
14 वाहन आग की चपेट में आ गए थे. इस दौरान लोगों ने दो कारों के शीशे तोड़े और उन्हें
पीछे धकेल दिया. इससे ये कारें जलने से बच गईं, लेकिन तीन कारों और 11 बाइक व स्कूटी
को नहीं बचा पाए. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.
खास बात यह है कि इस घटना के बाद भी अपार्टमेंट में रह रहे लोगों की सुरक्षा
का कोई ध्यान नहीं रखा गया. यहां तक की सोसायटी में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा
है. लोगों का कहना है कि इस आग के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. पुलिस भी
मौके पर पहुंची हुई है और जांच कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी ♩
Glowing Skin: अब चांदी की तरह चमकेगा चेहरा.. सिर्फ गुलाब जल में मिलाकर लगाना होगा ये चीज ♩
पलवल में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डीसी ने अस्पताल व अनाज मंडी का किया निरीक्षण
गुरुग्राम में सीएम ने किया हरियाणा की पहली 'कम्प्लीट स्ट्रीट्स' का उद्घाटन
जींद: साइक्लोथॉन में सैकड़ों ने लिया भाग,नशे के खिलाफ की आवाज बुलंद