जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज अखनूर के खुगा में नियमित नाका जाँच के दौरान चौकी चौरा की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-5342) को ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया।
हालाँकि नाका देखकर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। जाँच करने पर वाहन में लगभग 25 क्विंटल वजनी खैर की लकड़ी के लट्ठे और टहनियाँ अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं जिनका अवैध व्यापार और अनुचित लाभ के लिए होना संदिग्ध था।
अवैध रूप से परिवहन की जा रही वन उपज सहित वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त वाहन व सामग्री को वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: हिंदू लड़कियों की मुस्लिम युवकों से शादी की इच्छा
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˈ
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा