रि-भोई (मेघालय), 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रि-भोई जिले के उम्सिंग बाज़ार इलाके से पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है. पुलिस ने sunday को बताया कि बीती रात एक सूत्र से सूचना मिली कि उम्सिंग बाज़ार स्थित एक अज्ञात परिसर में एक लावारिस बैग में संदिग्ध विस्फोटक रखे हैं.
सूचना के आधार पर रि-भोई पुलिस टीम ने एक अभियान शुरू किया और मेघालय ग्रामीण बैंक के सामने स्थित एक परिसर में बैग को बरामद किया. बाद में बारूद की जांच हेतु टीम को बुलाया गया. विशेषज्ञ ने पुष्टि की कि लावारिस बैग में विस्फोटक है. जिसके बाद टीम की विशेषज्ञता में आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.
विश्लेषण करने पर पता चला कि आईईडी को विस्फोटक के रूप में 4.7 किलोग्राम जिलेटिन, 10 डेटोनेटर और लगभग 50 लोहे की छड़ के टुकड़ों का उपयोग करके बनाया गया था.
सभी सावधानियों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी सामग्रियों को चौकी पर जब्त कर लिया गया. अभियान के दौरान किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध की पहचान हो गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर और जांच शुरू की गई है.
(Udaipur Kiran)
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल