नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल 22 अगस्त, 2026 तक बढ़ा दिया गया है। 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी गोविंद मोहन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
एक सरकारी आदेश में शुक्रवार को कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन की सेवाओं का विस्तार करते हुए उन्हें गृह मंत्रालय में गृह सचिव के रूप में उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2025 से आगे 22 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि गोविंद मोहन ने 23 अगस्त 2024 को गृह सचिव के रूप में जिम्मा संभाला था, जिसके बाद अब उनका कार्यकाल एक वर्ष से अधिक बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले वे संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर थे और गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव व अतिरिक्त सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है '
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां, इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव '
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक