कोलकाता, 29 अप्रैल . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार देर रात बशीरहाट थाना क्षेत्र के शिशोना दासपाड़ा इलाके में छापेमारी कर दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई हैं. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान चोटो जीरकपुर (थाना बशीरहाट) के रहने वाले 29 वर्षीय दिप्तजीत सेन और 40 वर्षीय काजल मुखर्जी के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अपने-अपने घरों में अवैध हथियार और कारतूस छिपा रखे हैं.
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने मंगलवार दोपहर बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम सबसे पहले दिप्तजीत सेन के घर पहुंची. उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद टीम ने काजल मुखर्जी के घर छापेमारी की, जहां से एक और पिस्तौल और कई कारतूस जब्त किए गए.
मौके से दो सांत मिमी सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल, 132 राउंड 7.65 मिमी जिंदा कारतूस, 115 राउंड 0.32 बोर के जिंदा कारतूस, पांरच राउंड नौ मिमी जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. तीनों प्रकार के कारतूसों की कुल संख्या 252 है.
एसटीएफ की शिकायत पर बशीरहाट थाना में दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
/ ओम पराशर
You may also like
बंगाल में सेना के जवान के घर पर लगा धमकी भरा पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी
रायपर : बटनदार चाकू व एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ : तीन आरोपितों के कब्जे से पचास लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त
हिसार के दौरे पर आई 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इजराइल का ऐलान: भारत जो चाहे हम उसे देने को तैयार, 7 अक्टूबर की याद दिलाता