Next Story
Newszop

बशीरहाट में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, 252 कारतूस और दो पिस्तौल बरामद

Send Push

कोलकाता, 29 अप्रैल . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार देर रात बशीरहाट थाना क्षेत्र के शिशोना दासपाड़ा इलाके में छापेमारी कर दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई हैं. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान चोटो जीरकपुर (थाना बशीरहाट) के रहने वाले 29 वर्षीय दिप्तजीत सेन और 40 वर्षीय काजल मुखर्जी के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अपने-अपने घरों में अवैध हथियार और कारतूस छिपा रखे हैं.

एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने मंगलवार दोपहर बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम सबसे पहले दिप्तजीत सेन के घर पहुंची. उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद टीम ने काजल मुखर्जी के घर छापेमारी की, जहां से एक और पिस्तौल और कई कारतूस जब्त किए गए.

मौके से दो सांत मिमी सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल, 132 राउंड 7.65 मिमी जिंदा कारतूस, 115 राउंड 0.32 बोर के जिंदा कारतूस, पांरच राउंड नौ मिमी जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. तीनों प्रकार के कारतूसों की कुल संख्या 252 है.

एसटीएफ की शिकायत पर बशीरहाट थाना में दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now