नौ दिन में घर खाली करने का दिया नोटिस, लोगों में मचा हड़कंप
फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में इन दिनों अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों पर सरकार व प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहां अरावली क्षेत्र में अवैध रुप से बने आशियान फार्म हाऊसों व बैक्वेंटों को तोड़ा जा रहा है वहीं अब एन.एच.-3 स्थित नेहरू कालोनी में बने आठ हजार आशियाने भी जल्द ही धराशायी होंगे। यहां बने मकानों को खाली करने के लिए प्रशासन ने लोगों को नौ दिन का नोटिस दिया है। इन नोटिसों के बाद यहां वर्षाे से गुजर बरस कर रहे लोगों पर आसमान टूट गया है, इन नोटिसों से उनके दिन का चैन और रातों की नींद भी उड़ गई है।
गौरतलब है कि सरकार ने एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए आठ हजार मकानों को खाली कराकर गिराने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बाकायदा पुनर्वास विभाग की तरफ से इन मकानों में रहने वालों को नोटिस भेज दिया गया है। इस नोटिस में लोगों को दस जुलाई तक का समय दिया गया है। चेतावनी भी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में मकान सरेंडर नहीं किया गया तो दस जुलाई के बाद विभाग स्वयं कब्जा खाली करा लेगा। उधर, नोटिस मिलने के बाद से इन आठ हजार मकानों में बसे लोगों को छत छीनने का डर सताने लगा है। उनका कहना है कि वे पिछले करीब 50 साल से यहां रह रहे हैं। चुनाव में वोट भी करते हैं, अगर सरकार घर छीन लेगी तो वे कहां जाएंगे? उधर, विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। सरकार सबके साथ है।
नेहरू कालोनी में इस समय छोटे और बड़े मिलाकर आठ हजार के करीब मकान है। यहां पर रहने वाले लोगों की संख्या हजारों में है। सरकार का कहना है कि इन लोगों ने पुनर्वास विभाग की 60 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाए हैं। फरीदाबाद में मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी रोड तक जाम खत्म करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है। यह एलिवेटेड फ्लाइओवर मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआईटी तीन होते हुए सैनिक कॉलोनी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में गुरुग्राम जाने वाले इस फ्लाईओवर का प्रयोग करेंगे। वहीं, जिन लोगों को अंदर की कॉलोनियों में जाना है, वे नीचे से जा सकेंगे। इसी को लेकर इस जमीन को खाली कराने की बात कही जा रही है। 26 जून को नेहरू कालोनी में बने मकानों को सरेंडर करने का नोटिस पुनर्वास विभाग के तहसीलदार विजय सिंह की तरफ से लगाया गया था।
नोटिस में कहा गया है कि लोगों को अपने मकानों को विभाग को सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है। अगर वक्त रहते कब्जा सरेंडर नहीं किया गया तो 10 जुलाई से विभाग स्वयं कब्जा खाली कराएगा। नेहरू कालोनी में वर्षाे से रह रहे लोग नोटिस के बाद सहमे हुए है और अपने आशियानों को उजडऩे के डर से रोते हुए सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि वह उनके घरों को न तोड़े। उनका कहना है कि वह पिछले करीब 50 सालों से उनका परिवार यहां पर रह रहे है। प्रशासन ने उनको यहां पर बिजली कनेक्शन दिया, पानी के लिए सरकारी टयूबवेल लगाया। उनका राशन कार्ड भी बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
बहू को 12 साल बाद ससुराल लाए, उसने परिवार को खिला दिया जहर वाला खाना, देवर की मौत और ससुर गंभीर
आतंकी हमलों का देंगे मुंहतोड़ जवाब... विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को अमेरिकी धरती से जमकर लगाई लताड़ा
यूपी का मौसम 3 जुलाई 2025: आगरा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, आज भी बरसते रहेंगे बादल, जानें वेदर अपडेट्स
आज का मीन राशि का राशिफल 3 जुलाई 2025 : धन संबंधी मामलों में बड़ा लाभ होगा, आपकी समस्याएं कम होंगी
हापुड़ में दर्दनाक हादसा, स्विमिंग पूल से लौटते हुए 4 मासूमों समेत 5 की मौत, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर