रामगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले पूरे सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई हुई है। 30 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर जब पकड़ा गया तो उसके मुख्य कारोबारी का भी पता लगा लिया गया। इस मामले में रामगढ़ के प्रभारी अंचल निरीक्षक शुभम कुमार ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में मुख्य कारोबारी हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजाव गांव निवासी बालदेव यादव, रॉबिन होटल के मालिक राजकुमार उर्फ रोबिन के अलावा टैंकर और पिकअप वैन के मालिक और ड्राइवर को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि दूध लदे टैंकर पीबी 11 सीएम 3311 को रोक कर रॉबिन होटल के परिसर में ही मिलावट की जा रही थी। उसमें पानी के अलावा केमिकल भी मिलाया जा रहा था। सूचना पर जब खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ छापेमारी की गई तो मिलावट करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दो सैंपल लिए जिसे जांच के लिए स्टेट फूड लैबोरेट्री नामकुम रांची भेजा गया। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि दूध के टैंकर में ओमफेड का सील लगा हुआ था। जिसे तोड़कर दूध निकालने के बाद पुन उसपर सील कर दिया जाता है। रॉबिन होटल में पिकअप वैन संख्या जेएच 01 में 6689 में 3000 लीटर दूध निकल गया था। जिसके बदले टैंकर में बनी और केमिकल मिलाया गया था। यह पूरा कारोबार हजारीबाग के रहने वाले बालदेव यादव के इशारे पर हो रहा था। जो टैंकर उड़ीसा से निकलकर मध्य प्रदेश जा रहा था उसे बीच में ही खाली कराया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज