Next Story
Newszop

कोरबा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

Send Push

कोरबा, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज रविवार को ताप विद्युत गृह परिसर स्थित प्रतिमा स्थल पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित जनसमूह ने “अखंड भारत” के निर्माण का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया।

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा क‍ि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें।

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा क‍ि, डॉ. मुखर्जी का एकात्म मानववाद का विचार और अखंड भारत का संकल्प आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा हुआ है।”

अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्यों में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए गए संघर्ष और योगदान को याद किया और कहा कि उनके विचार आज भी देश को नई दिशा देने में सक्षम हैं।

इस अवसर पर पूर्व महापौर योगेश लंबा, सतविंदर पाल बग्गा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, पुनीराम साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को राष्ट्रपुरुषों के विचारों और बलिदानों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now