-नेपाल भागने की योजना हुई नाकाम
पूर्वी चंपारण,19 मई . बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा की रक्सौल पुलिस और इमिग्रेशन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को रक्सौल के माई स्थान मौजे स्थित होटल धर्ममुक्ति से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कोरियाई नागरिक की पहचान किम यंग डे के रूप में हुई है. इसकी जानकारी देते रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल धर्ममुक्ति में एक विदेशी नागरिक ठहरा है, जो अवैध रूप से भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा है. तत्पश्चात् पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि किम यंग डे भारत में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर आया था, जिसकी वैधता 19 जनवरी 2018 तक थी. इसे बढ़ाकर 19 जनवरी 2019 और फिर जनवरी 2021 तक किया गया था, परंतु इसके बाद वह बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था. उसने वीजा विस्तार से संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया.
किम ने बताया कि वह पहले तमिलनाडु के मंचीपुरम स्थित के एंड के कॉनटेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत था. वहीं उसकी मुलाकात फेसबुक पर मणिपुर निवासी जेरोशा नामक युवती से हुई. दोनों 2019 से लिव-इन रिलेशन में हैं और 27 फरवरी 2023 को उनकी एक बेटी किम सारंग सेविभिषा का जन्म हुआ. हालांकि दोनों ने अबतक कानूनी रूप से विवाह नहीं किया है.
भारतीय वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वह भारत छोड़ना नहीं चाहता था. जब उसने वीजा विस्तार के लिए एक दलाल से संपर्क किया, तो वह भारी रकम की मांग की. नतीजतन उसने एक कोरियाई मित्र से जानकारी लेकर रक्सौल के रास्ते नेपाल में अवैध प्रवेश की योजना बनाई. वह 17 मई को लमडींग से बरौनी जंक्शन पहुंचा और फिर टैक्सी से रक्सौल पहुंचकर नेपाल में प्रवेश करने की योजना में होटल में ठहरा था.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
इलायची के चार रंग, चार अंदाज, जानिए कौन-सी कहां होगी इस्तेमाल?
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को उजागर करने के लिए भारत का कूटनीतिक हमला
राकेश टिकैत पर 'इनाम' का ऐलान करने वाला गिरफ्तार होगा? BKU का सवाल
Tata Altroz: नई सुविधाओं और पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ रहा है
Ajay Singh Yadav Took A Dig At His Opponents In His Own Party : लालू यादव के समधी अजय सिंह यादव ने बिना नाम लिए अपनी ही पार्टी में विरोधियों पर कसा तंज