Next Story
Newszop

प्री-डीएलएड के प्रवेश पत्र जारी, एक जून को दो परियों में होगी परीक्षा

Send Push

काेटा, 25 मई . वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट

predeledraj2025.in

पर दिए लिंक पर फॉर्म संख्या और जन्म दिनांक भरकर डाउनलोड कर सकेंगे.

समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी 41 जिलों में होने वाली परीक्षा के 820 केंद्र हैं. पहली पारी सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र के साथ मूल पहचान पत्र, काला या नीला बॉलपेन और नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रवेश-पत्र पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेगी. प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जिस अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा है, वहीं परीक्षा दे रहा है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पारी में सुबह 7.30 से 8.30 बजे और दूसरी पारी में दोपहर एक से दाे बजे तक ही होगा.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now