गौतम बुद्ध नगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव निवासी विनय गुप्ता ने शुक्रवार देर रात को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई 28 अगस्त से घर से लापता है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय के मुताबिक वह किराए पर रहते हैं। उनका 15 वर्षीय भाई करण गुप्ता 28 अगस्त की रात कूड़ा फेंकने के घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। उन्हाेंने आशंका व्यक्त की है कि भाई करण के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके भाई को बरामद किया जाए।
इसी तरह बादलपुर थाना में शुक्रवार रात को एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अगस्त को इंटर कॉलेज बादलपुर में पढ़ने के लिए गई थी और तब से वापस नहीं लाैटी। रिश्तेदारी-परिचितों के यहां ढूंढा, लेकिन बेटी का पता नहीं चला। महिला ने किसी अनहाेनी की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संभावना है कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
Apprentice Vacancy 2025: इंडियन ऑयल में ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन के लिए मौका, अप्रेंटिस की निकली नई भर्ती
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह`
BSNL Double Dhamaka: पुराने दाम में डबल फायदा, Jio और Airtel आस-पास भी नहीं