Next Story
Newszop

राजगढ़ः पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में किया मोकड्रिल का आयोजन

Send Push

राजगढ़,7 मई . जिले के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने विशाल माॅकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें गैस रिसाव, रासायनिक आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा गया. इस अभ्यास में गैस टेंकरों की टक्कर, घायलों का रेस्क्यू और राहत व्यवस्था को असली घटना की तरह प्रदर्शित किया गया.

आयोजन में गैस टेंकरों की टक्कर के बाद आग लगने और उसमें कर्मचारियों के फंसने का दृश्य प्रदर्शित किया गया, जिसमें कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर आपात सेवाएं उपलब्ध हो गई. ड्रिल के दौरान कमांड कंट्रोल की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह पर रही, जिनके निर्देश पर नरसिंहगढ़ एसडीएम सुशीलकुमार, एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी, थानाप्रभारी कुरावर,होमगार्डस, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीमों ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया. गैस रिसाव को नियंत्रित कर आग बुझााई गई और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. ड्रिल के अंत में आॅपरेशन के अवलोकन,चुनौतियां और सुधार बिंदुओं पर चर्चा की गई.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now