कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
तीन निम्न दबाव क्षेत्रों और भारी वर्षा के साथ जुलाई का महीना कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश के साथ समाप्त हुआ। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 का जुलाई शहर के इतिहास में सबसे अधिक आर्द्रता वाला महीना बन गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम तक कोलकाता में कुल 667.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले 10 वर्षों के दौरान जुलाई में यह सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले साल 2007 में सबसे ज्यादा 715.5 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई में औसतन 371.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा लगभग 300 मिमी अधिक रहा। उल्लेखनीय है कि जुलाई के 31 में से 27 दिन शहर में बारिश हुई और इनमें चार दिन ‘भारी बारिश’ के श्रेणी में आए।
आईआईटीएम के अनुसार, मई महीने में कोलकाता को औसतन 118.5 मिमी बारिश मिलती है, जबकि इस बार 155.8 मिमी दर्ज की गई। जून में बारिश कुछ कम रही — औसतन 276.7 मिमी की तुलना में 248.2 मिमी बारिश ही हुई।
लगातार बारिश से परेशान कोलकाता के निवासियों को अब थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। हालांकि, सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
उत्तर बंगाल में अगले सात दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा। शुक्रवार को सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार से सोमवार तक इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश (7 से 20 सेंटीमीटर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कोचबिहार और जलपाईगुड़ी में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है।
वहीं मंगलवार और बुधवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में भी छिटपुट रूप से वर्षा (7 से 11 सेंटीमीटर) की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Union Bank SO Recruitment 2025: वेल्थ मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार
सनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित, बोले-इनसे सीख रहा मैं बहुत कुछ
ˈबुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
Health Tips: रात में बिस्तर पर जाने से पहले खाले आप भी दूध में भिगे हुए 2 खजूर, फिर देखें क्या होता हैं...