-दो करोड़ की लागत से 52 बीघा और सहूवाइन तालाब का होगा सुंदरीकरण-उजाले से नहाया नगर, एक करोड़ खर्च कर लगी 150 लाइटें
भदोही, 22 जून (Udaipur Kiran) । योगी सरकार महानगरों और निकाय के विकास की गति को आगे बढ़ा रहीं है, लेकिन अभी लंबे आयाम तय करने हैं। भदोही का सुरियावां नगर पंचयात भी विकास को एक नई दिशा दे रहा है। नगर का सर्वांगीण विकास नगर अध्यक्ष विनय चौरसिया की प्राथमिकता है।
विनय चौरसिया शिक्षा और उद्योग में मिसाल कायम किया है। पहली बार वे भारतीय जनता पार्टी से नगर अध्यक्ष चुने गए हैं। (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से विशेष बातचीत में नगर अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगरों के विकास को लेकर बेहद संजीदा हैं। हमने दो साल के अपने कार्य काल में नगर का बेहतर विकास किया है। हम हर वार्ड को आरसीसी, इंटर लॉकिंग एवं जल निकासी के लिए नाली निर्माण का युद्ध स्तर पर कर रहें हैं, जिससे नगरवासियों को बरसात में कोई दिक्क़त न उठानी पड़े। नगर के सभी 13 वार्ड में इस तरह का काम किया जा रहा है या हो गया है।
सुरियावां नगर में लोगों को साफ सुथरे पेयजल की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रयास किए गए हैं। नगर में पानी की व्यस्था दुरुस्त नहीं थीं, हमने प्रयास कर 30 हैण्डपंप को रिबोर करने और तीन सबमर्सिबल लगाया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। नगर में उजाले के लिए एक करोड़ का बजट स्वीकृत कर 150 पोल और लाइट स्थापित की गईं है। नगर का 52 बीघा और सहूवाइन का तालाब नगर की ऐतिहासिक धरोहर हैं। हमने दोनों तालाबों के सुंदरीकरण के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव दिया है। दोनों तालाबों का सुंदरीकरण होगा।
सुरियावां नगर की दो सड़कें बेहद जर्जर हो चुकी हैं जिसके लिए 50 लाख रुपए का बजट उपलब्ध करा इनका निर्माण किया जाएगा। यह सड़क नगर तिरमुहानी से अटल चौराहा और नयागंज से अशोक नगर तक शामिल है। चौरसिया ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए हमने शव वाहन और शव को इमरजेंसी में रखने के लिए डी-फ्रीजर की व्यवस्था किया है। जिससे विषम स्थित में लोगों को कोई दिक्क़त न हो।
विनय चौरसिया ने बताया कि भदोही जनपद का सुरिवावां बड़ा नगर है। यहाँ बिजली की बड़ी समस्या है। लोड अधिक होने से बिजली फ़ाल्ट अधिक होता है जिसकी वजह से नगर की बिजली आपूर्ति बाधित होती है। हम प्रयास में हैं कि नगर में दो स्थानों पर अगर 400/250 केवीए के दो नए ट्राली ट्रांसफार्मर लग जाते हैं तो लोड कि समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। इसके लिए पत्र लिखा गया है। मेरा पूरा प्रयास है कि यह सुविधा लोगों को जल्द मिले। इसके साथ मध्यनगर में एक बेहतर सुलभ काम्प्लेक्स की सुविधा आवश्यक है। बड़ी ग्रामीण बजार होने से हर रोज हजारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं जिसकी वजह से दिक्क़त होती है। जगह की समस्या आड़े आ रहीं है, फिलहाल इसका समाधान निकाला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज