रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रातू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम मामले के जांच पड़ताल कर रही है। गोलीबारी में राजबल्लम गोप उर्फ बलमा नामक व्यक्ति घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रांची के रातू इलाके में अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा आदमी गोली लगने की वजह से घायल हुआ है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में कुछ लोग बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों की ओर से गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में की गयी है। बताया जा रहा है की मृतक झारखंड के चतरा जिले के चंदवा का रहने वाला है, जबकि बलमा नामक युवक घायल हुआ है। उसे अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झखराटांड़ में कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक जमीन कारोबारी था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आई बस — 15 यात्रियों की मौत, राहत कार्य जारी
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक बम की तरह फटे सिलेंडर, धमाकों से घरों में दूबके लोग, ड्राइवर के उडे चिथडे
गुरुवार व्रत : हल्दी, चना दाल, गुड़ से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानें पूरी विधि
चूक ना जाए नौकरी के लिए सुनहरा मौक! NTA ने खोली UGC NET 2025 रजिस्ट्रेशन की विंडो, जानिए प्रक्रिया और अंतिम तारीख