उमरिया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विनायक टाउन स्थित स्वप्निल गुप्ता के माकान में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। भीषण आग की लपटें उठती देख अड़ोस पड़ोस के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया।
इस घटना में मकान में खड़ी स्कूटी और दो साइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं, साथ ही घर में रखा अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड के आपरेटर आलोक द्विवेदी ने बताया कि विनायक टाउन स्थित जिस घर मे आग लगी थी वह घर हीरो मोटर साइकिल डीलर सूर्य प्रकाश गुप्ता के पुत्र स्वप्निल गुप्ता का है। बड़ी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान हो गया है। आग लगने का कारण अनुमानतः शार्ट सर्किट है।
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
आईआईटी जम्मू में नटरंग की प्रस्तुति डाइवर्स कलर्स ऑफ जम्मू एंड कश्मीर ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
एसओटीटीओ जेएंडके ने अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान के तहत किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
ईएलआई योजना पर ईपीएफओ जम्मू द्वारा दो सेमिनार आयोजित
जम्मू में साधु धर्म स्थल सुरक्षिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, महंत पीयूष जी महाराज बने उपाध्यक्ष
रंगयुग द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 का समापन, छात्राओं ने प्रस्तुत किया मेरी आवाज़