New Delhi, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और देव दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सिखों के प्रथम गुरु, सत्य और मानवता के प्रकाश पुंज गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन. आपने दुनिया को ‘एक ओंकार’ और ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ का संदेश दिया. भेदभाव, अहंकार और अन्याय के विरोध में आपकी वाणी आज भी मार्गदर्शक है. गुरु नानक देव के उपदेश हम सभी को सेवा, प्रेम और सद्भाव के पथ पर चलने की सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.
इसके साथ ही सचदेवा ने सनातन आस्था के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा तथा देव दीपावली की प्रदेशवासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पावन दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की आराधना का दिव्य अवसर है. काशी में आज देवताओं के दीप प्रज्ज्वलित होते हैं और संपूर्ण ब्रह्मांड में शुभता का प्रकाश फैलता है. सभी दीपों के इस पर्व पर अपने भीतर के अज्ञान, अंधकार और कलुष को दूर कर प्रेम, भक्ति और सद्भाव के दीप प्रज्वलित करें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों पर्वों को भारत की आध्यात्मिक परंपरा और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे पावन अवसर समाज में प्रेम, सेवा और सद्भाव का संदेश लेकर आते हैं.
————————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like

Bihar Phase 1 Election Live: बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा पहुंचे वाराणसी, स्वागत से हुए अभिभूत

देव दीपावली: 501 दीपों का प्रकाश गोमती नदी की बना 'लहरें'

हाथ पैरˈ कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय﹒

रिलीज़ केˈ वक्त कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक﹒





