धार, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के धार जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट अचानक गिर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रासमंडल निवासी परसराम (75) पुत्र धन्नालाल जाट गुरुवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट की ओर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर कलेक्ट्रेट परिसर का गेट अचानक गिर गया. भारी वजन होने के कारण वे कुछ देर तक गेट के नीचे फंसे रहे. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की. कई लोगों ने मिलकर गेट को हटाया. गंभीर हालत में परसराम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसा कलेक्ट्रेट के बाहरी हिस्से में हुआ, जहां लोहे के दो बड़े गेट लगे हैं. इन्हीं में से एक गेट गिरने से हादसा हुआ. मौके पर मौजूद आकाश नाम के युवक ने बताया कि बुजुर्ग परसराम गेट के पास खड़े थे, तभी अचानक गिरने की आवाज आई. पता चला कि कोई नीचे दब गया है. लोगों की मदद से गेट हटाया गया. इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा.
मेडिकल ऑफिसर डॉ. आयुषी जैन ने बताया कि परसराम को जब अस्पताल लाया गया, तब न तो पल्स थी और न ही ब्लड प्रेशर. सीपीआर और वैगमास देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके सिर और बाकी शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जिससे उनकी मौत हुई.
एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला गेट के नीचे दबने से हुई मौत का लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




