चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने होशियारपुर जिले से एक कुख्यात शूटर को धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के बसी मुड़ा निवासी विपन कुमार की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि यह वही शूटर है, जिसने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव ख्वाजा बसाल में 28 जुलाई की दोपहर को सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस वारदात में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद शूटर वहां से फरार हो गए। इस हत्याकांड ने हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों में सनसनी फैला दी थी।
उन्होंने बताया कि यह हत्या कोई सामान्य झगड़ा नहीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि गग्गी की हत्या विदेशी गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनेर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) तथा बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) के बीच चली आ रही पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
जब सभी धर्मों के लोग एक साथ खुश रहेंगे, तभी देश का विकास होगा : मौलाना मकसूद इमरान
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ की गणपति की आरती, शेयर किया वीडियो
भारतीय नौसेना के युद्धपोत 'तमाल' और 'सूरत' पहुंचे सऊदी अरब
हरभजन सिंह ने की एकनाथ शिंदे से मुलाकात, युवाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देने पर चर्चा