नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के डिलीवरी बॉय द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को करने का आदेश दिया।
याचिका वकील शशांक त्रिपाठी ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का जबरदस्त उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। डिलीवरी बॉय ऐसा जल्दी सामान पहुंचाने के लिए करते हैं। याचिका में कहा गया है कि डिलीवरी बॉय काफी भारी सामानों को लेकर दोपहिया वाहनों से दौड़ते हैं।
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नवंबर 2023 में डिलीवरी बॉय के लिए एक कानून नोटिफाई किया था। तब हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो इस नीति को रिकॉर्ड में दाखिल करे और बताए कि इस नीति को लेकर अब तक क्या कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की वापसी
केंद्र सरकार खेलों के विकास के लिए संकल्पित, खेलो भारत कॉन्क्लेव में बोले मनसुख मांडविया
प्लॉट संबंधित सभी घोषणाएं फर्जी थीं, अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
गीता पाठ्यक्रम के लिए देवभूमि सर्वश्रेष्ठ राज्य, तुष्टिकरण करने वालों को ही दिक्कत: महेंद्र भट्ट
पतंजलि में लगेगा दो दिवसीय निशुल्क शिविर