रामलीला मैदान में बरसाती पानी को निकालने के लिए दो पम्प लगाने के निर्देश
वाराणसी,06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर में शनिवार शाम से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध रामलीला के पूर्व रामलीला मैदान,पंचवटी मैदान व निषादराज मैदान का महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
पंचवटी मैदान में बारिश के पानी को निकालने के लिए लगे एक पंप को देख महापौर ने 02 पम्प और लगाकर जल्द पानी निकालने, सफाई और चूने का छिड़काव करने को कहा। इसी तरह निषादराज मैदान में 2 पम्प लगाकर तत्काल पानी निकालकर सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामलीला मैदान का सफाई व इसे समतल करने की व्यवस्था तत्काल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा व गौरव गुप्ता आदि भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले रामनगर के रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा होने और इससे कीचड़ आदि की समस्या को लेकर लीला प्रेमियों ने नाराजगी जताई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कब्ज से छुटकारा चाहिए? रात में पी लें ये देसी ड्रिंक, सुबह पेट होगा साफ!
जीभ के रंग` से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप
रात को हल्दी वाला दूध पीने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे!
सोना जब्ती मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, लद्दाख और दिल्ली-एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी
कर्नाटक : ईडी ने कांग्रेस विधायक सतीश सैल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया