– जयपुर में 10 दिसंबर को आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रवासी Rajasthanियों को किया आमंत्रित
कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी Rajasthanी अपनी मातृभूमि से दूर रहकर भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखे हुए हैं. उन्होंने प्रवासी Rajasthanियों को आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी Rajasthanी दिवस’ समारोह में आमंत्रित करते हुए “कर्मभूमि से जन्मभूमि” अभियान में योगदान देने का आह्वान किया.
Chief Minister मंगलवार को कोलकाता में प्रवासी Rajasthanी मीट को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि West Bengal के आर्थिक विकास में प्रवासी Rajasthanियों का बड़ा योगदान है. Rajasthan की संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोए रखने के लिए उन्होंने समुदाय की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियां युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने बताया कि Rajasthan फाउंडेशन के 26 चैप्टर देश-विदेश में सक्रिय हैं.
Chief Minister ने कहा कि राज्य में निवेश-अनुकूल वातावरण बना है, जिससे उद्योग, व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है. उन्होंने प्रवासी Rajasthanियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और उभरते क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया.
भजनलाल शर्मा ने कहा कि Rajasthan देश के अग्रणी टेक्सटाइल सेंटर के रूप में उभरा है, जहां 1,500 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित हैं. राज्य पॉलिएस्टर-विस्कोस यार्न, कपास और ऊन का प्रमुख उत्पादक है. उन्होंने बताया कि Rajasthan में 85 से अधिक खनिज पाए जाते हैं और यह जस्ता, सीसा, चांदी और संगमरमर का अग्रणी उत्पादक है. खनिज ब्लॉकों की नीलामी को गति देने के लिए राज्य सरकार ने ‘खनिज नीति 2024’ और ‘एम-सैंड नीति 2024’ लागू की है.
Chief Minister ने कहा कि Rajasthan 34,555 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सौर ऊर्जा में देश में प्रथम स्थान पर है. 17 गीगावाट की नई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित की गई है. एचपीसीएल रिफाइनरी शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है और ‘Rajasthan पेट्रो जोन’ के माध्यम से डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
सीएम शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित ‘राइजिंग Rajasthan ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में 35 लाख करोड़ के निवेश समझौते हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी जा चुकी है. राज्य में निवेश प्रोत्साहन और व्यापार सुगमता के लिए 22 नई नीतियां लागू की गई हैं.
इस अवसर पर Chief Minister ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी Rajasthanियों का सम्मान किया और Rajasthan फाउंडेशन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.——————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

असम को एसआईआर से बाहर रखना भाजपा की अपने शासित राज्य को बचाने की चाल: अभिषेक बनर्जी –

नई दिल्ली में एशिया प्रशांत दुर्घटना जांच समूह की 13वीं बैठक : भारत पहली बार मेजबान, सुरक्षा मानकों पर जोर –

हमारी पार्टी एसआईआर का विरोध करती है : सांसद आर. सचिदानंदन

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा




