कराची, 30 अप्रैल . भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है. मुल्क की एकजुटता की दुहाई देते हुए उनकी पार्टी पहले ही हुकूमत से उन्हें जेल से रिहा करने की गुहार लगा चुकी है.
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. पीटीआई संस्थापक की मंगलवार की फेसबुक पोस्ट के अनुसार उन्होंने रावलपिंडी की अदियाला जेल में वकीलों के साथ चर्चा के दौरान भारत की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, ”हम एक पाकिस्तानी राष्ट्र के रूप में दृढ़ता से खड़े हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युद्धोन्माद और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली उनकी खतरनाक महत्वाकांक्षाओं की निंदा करते हैं.”
इमरान खान ने पहलगाम हमले पर घड़ियाली आंसू बहाते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि आत्मनिरीक्षण और जांच के बजाय भारत इसके लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ रहा है. इमरान ने कहा कि उन्होंने हमेशा कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के महत्व पर जोर दिया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
गौकशी करते दो कुंतल गौमांस के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार
प्रदेश के सभी मण्डलों में स्थापित होगी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब
समस्या का समाधान कराएंगे, घर जाने का किराया भी देंगे : मुख्यमंत्री याेगी
UPI से ऑनलाइन पेमेंट करना अब हो गया और भी सुरक्षित, एड हो गया ये नया फीचर, जानें डिटेल्स
जेपीएससी नियुक्ति घोटाला के चार आरोपित अफसरों की अग्रिम जमानत पर 14 को होगी सुनवाई