गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . थाना बीटा-दो क्षेत्र के नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कैंटर चालक ने टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेश पुत्र उदयभान मूलनिवासी जनपद हमीरपुर उम्र 27 जो नवादा गांव में किराए के मकान पर रहता था, 6 नवम्बर को शाम के समय वह नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहा था. तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा-वन में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली





