जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan के कोटा जिले में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन गरुड़व्यूह” के तहत आरकेपुरम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 316 किलो 690 ग्राम अफीम डोडाचूरा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹47.50 लाख बताई जा रही है. साथ ही, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी टाटा हैरियर कार भी जब्त की है.
नाकाबंदी तोड़ने के लिए पुलिस पर की गई फायरिंग
जिला Superintendent of Police तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बुधवार, 15 अक्टूबर को डीएसपी मनीष शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी महेंद्र मारू के नेतृत्व में आरकेपुरम थाना पुलिस टीम ने रावतभाटा-कोटा हाईवे पर बोरावास में नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान रावतभाटा की दिशा से आ रही एक टाटा हैरियर कार पुलिस को देखकर अचानक पीछे मुड़ने लगी. जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक ने वाहन को नाली में उतार दिया और दोनों तरफ से पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी. तस्कर अंधेरे और बोरावास जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.
घटना के बाद फरार तस्करों के खिलाफ NDPS ACT और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच थाना रानपुर पुलिस को सौंपी गई है.
फर्जी नंबर प्लेट से करते थे तस्करी
कार की तलाशी में पुलिस को 18 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था. जांच में यह भी सामने आया कि तस्कर पुलिस से बचने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे और हर कुछ किलोमीटर पर फर्जी नंबर प्लेट बदल देते थे. पुलिस ने जब्त टाटा हैरियर कार से 6 अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की हैं.
जंगल में सघन तलाशी अभियान जारी
फिलहाल पुलिस टीमें फरार तस्करों की तलाश में बोरावास जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान “ऑपरेशन गरुड़व्यूह” की एक बड़ी सफलता है.
You may also like
टी20 विश्व कप 2026 की 20वीं टीम का भी हुआ फैसला, हार के साथ जापान का सपना टूटा
IIT दिल्ली और इंडियन नेवी का नया समझौता: जहाजों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद अपहरण मामले में आठ गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को अंतिम उपाय माना, हाई कोर्ट का आदेश रद्द किया
विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आंध्र प्रदेश की अहम भूमिका: पीएम मोदी